CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं सीआईबी के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए सघन जांच अभियान के दौरान मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से 151 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य में शराबबंदी के कारण उत्तर प्रदेश के बगल के सटे जनपदों से शराब तस्करी कर लाकर अवैध रूप से बिहार में बिक्री की जा रही है. जिसको देखते हुए रेलवे के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आज मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या 07 से 151 अदद 8PM Radico व्हिस्की 180 ML व 04 अदद Kingfisher BEER 500 ML सभी कीमती करीब 18600/- रुपये बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने राजेश चौरसिया पिता भोजलाल, R/O जुरकन, थाना- हुसैनगंज, जिला- सिवान को गिरफ्तार किया है. टीम में निरीक्षक/रेसुब पोस्ट/छपरा मुकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह, कान्स. विजय प्रताप सिंह सभी रेसुब/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा, हेड कान्स. नंदलाल प्रसाद, हेड कान्स. अवनीन्द्र कुमार राय, कान्स. राकेश प्रजापति साथ स्टाफ/रेसुबल/गोरखपुर आदि शामिल रहे.