Chhapra Desk – छठ पूजा एवं शादी समारोह से वापस हो रहे यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल पुलिस के द्वारा छपरा जंक्शन पर गस्त व निगरानी तेज कर दी गई है. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय के नेतृत्व में बाबर अली के सहयोग से छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 के पश्चिमी छोड़ से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोर देवरिया, (उत्तर प्रदेश) जिले के लार थानांतर्गत तिलौली गांव निवासी गोपाल शर्मा बताया गया है.

इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोड़ से चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया है. मौके से एक अभियुक्त भागने में कामयाब रहा. तलाशी के दौरान पकड़े गए शातिर अपराधी के पास से एक अदद चाकू एवं एक अदद ब्लेड, अभियुक्त का 01 अदद आधार कार्ड बरामद किया गया है. पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मिल जुलकर विभिन्न रेलवे स्टेशन व गाड़ियों में घूम-घूमकर यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान की चोरी/झपट्टा मारकर गाड़ी के स्टेशन से प्रस्थान करते समय की जाती है ताकि यात्री उन्हें पकड़ न सके.

आज भी मिल जुलकर चोरी करने की योजना बना रहे थे कि पकड़ लिये गये. गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध रारेपु/छपरा पर मुअ संख्या– 168/21 u/s 401 IPC दिनांक 26 नवंबर S/V- गोपाल शर्मा पंजीकृत किया गया. जिसकी जांच सअनि चंद्रशेखर प्रसाद/रारेपु/छपरा द्वारा की जायेगी.
![]()
