छपरा जंक्शन पर यात्री का मोबाइल छीन भाग रहे शातिर बदमाश को चोरी की चार मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर यात्री का मोबाइल छीन भाग रहे शातिर बदमाश को चोरी की चार मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15053 छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस से एक शातिर चोर को दबोचा गया. वह एक यात्री का मोबाइल झपटकर भाग रहा था, तभी खदेड़कर उसे रंगे हाथ पकड़ा गया. जिसके पास से चोरी की गई 4 मोबाइल भी बरामद की गई है.

आरपीएफ, जीआरपी एवं सीआईबी के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे इस अभियान के क्रम में मोबाइल झपट कर भाग रहे एक बदमाश को जहां गिरफ्तार किया गया वहीं 3 बदमाश बचकर भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार बदमाश छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्याम चक मोहल्ला निवासी अमरजीत कुमार उर्फ चंदन बताया गया है. जिससे पूछताछ कर फरार तीन अन्य बदमाशों की पहचान की जा रही है.

इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन पर खड़ी छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी के पैसेंजर बलिया जिला के बैरिया थाना अंतर्गत ठेकहा गांव निवासी अंशु कुमार सिंह से मोबाइल झपटकर भाग रहे थे. उस दौरान एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ा गया. जिसके पास से चोरी की चार मोबाइल एक चाकू एवं ब्लेड भी बरामद किया गया है.

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निगरानी टीम में प्रभारी निरीक्षक/रेसुबल पोस्ट मुकेश कुमार सिंह व निरीक्षक/सीआईबी/छपरा मनोज कुमार सिन्हा के सुपरविजन में उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सउनि मिथलेश कुमार शुक्ल, सउनि विजय रंजन मिश्रा, कान्स धीरेंद्र प्रताप प्रताप सिंह, कान्स सत्येंद्र सिंह व रारेपु थानाप्रभारी राजेश कुमार सिंह, सउनि जेपी सिंह साथ स्टाफ शामिल रहे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़