Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित यार्ड के पूर्वी केबिन के पास से रेल पुलिस ने कॉपर केबल चुरा कर लेकर जा रहे चार चोरों को धर दबोचा. जिसके बाद उनके पास से पुलिस ने चोरी की गई कॉपर केबल को बरामद किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय ने बताया कि चारो चोरों के द्वारा रेल संपत्ति 19 व 24 कोर का कुल 80 हाथ लम्बा कॉपर केबल चार टुकड़ो के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद रेल संपत्ति कॉपर केबल की कुल अनुमानित कीमत ₹ 39300 है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया निवासी कमल बासफोर, अस्पताल चौक निवासी किशन कुमार, ज्ञानी साह चौक निवासी छोटू कुमार एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के कटरा नेवाजी टोला निवासी अमित कुमार सिंह हैं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई दिनेश केरकट्टा एवं अन्य पुलिस बल की मदद से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे कॉपर केबल काट कर ले जा रहे थे. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.