Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरिच कैंपेन के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की मौजूदगी में छपरा जंक्शन पर उपस्थित किन्नर (ट्रांसजेंडर), महिलाएं, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक को उक्त कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया.
इस अवसर पर महिलाओं बच्चों एवं आम नागरिकों के अधिकार एवं कानून के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. वही रेलवे चाइल्ड लाइन के विषय में भी जानकारी दी गई. जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता पूर्णेन्दु रंजन एवं पारा विधिक स्वयंसेवक राजू प्रसाद जयसवाल, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल छपरा अनिरुद्ध राय, एस एस छपरा विनय कुमार सिंह, रेलवे चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी के साथ अन्य रेलवे कर्मचारी भी मौजूद थे.