CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर गाड़ी संख्या 13138 के PF-4 पर आगमन पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने ₹5 लाख मूल्य के कछुए के साथ एक स्मगलर को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त गाड़ी के कोच संख्या S-5 के सीट नम्बर 49 के नीचे 3 अदद पिठ्ठू बैग के बरामद किया गया.
पूछताछ व चेकिंग के दौरान बैग के पास बैठे एक व्यक्ति द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़ पूछताछ के दौरान उक्त के द्वारा बताया गया कि वह आज़मगढ़ से गंगा नदी का कछुआ खरीद कर दवा में उपयोग हेतु बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) बेचने के लिए ले जा रहा है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर सिंहभूम (पश्चिम बंगाल) जिले के खैरातूल थाना अंतर्गत मुक्तिनगर, पंचारहत निवासी राधागोविंद मंडल का 47 वर्षीय पुत्र प्रियालाल मंडल बताया गया है.
उसके पास से 59 अदद जिंदा कछुआ ( वन्यजीव ) जिसकी कीमत करीब 500000/- रुपया है, बरामद किया गया है. इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 40, 48, 50, 51 के तहत कार्यवाही हेतु वन्य रेंजर अधिकारी अभय कुमार सिंह/छपरा रेंज को सुपुर्द किया गया है. छापेमारी टीम में निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के साथ Asi विजय रंजन मिश्रा, Asi मनोज सिंह कान्स शिव प्रकाश, कान्स विजय प्रताप सिंह व कान्स वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.