छपरा जंक्शन पर 2 ट्रेनों से लावारिस स्थिति में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

छपरा जंक्शन पर 2 ट्रेनों से लावारिस स्थिति में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर दो अलग-अलग ट्रेनों की तलाशी के दौरान दोनों ही ट्रेनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. हालांकि इस दौरान किसी धन्धेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन स्कॉट कंपनी गोरखपुर के सूचना पर गाड़ी संख्या 15028 के छपरा जंक्शन के PF-05 पर आगमन के पश्चात निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-6 के शौचालय के पास से तीन पिट्ठू बैग को लावारिस हालत में बरामद किया गया.

जिसे चेक करने पर बैग से 39 बोतल एवं 62 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं गाड़ी संख्या 14016 सद्भावना एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर एक पर आगमन के बाद उक्त गाड़ी के स्कॉट पार्टी कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र ध्रुव कुमार सिंह एवं कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ उक्त गाड़ी को चेक करने के दौरान कोच संख्या 197486(डी-1) के पूरब की ओर दरवाजा के पास एक काला बैग लावारिस मिलाजि, जिसमें 23 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई.

छापेमारी टीम में गोरखपुर से हेका प्रमोद तिवारी, कान्स चंद्रभूषण, कान्स बलबीर सिंह यादव, महिला कान्स नेहा व सौम्य त्रिपाठी एवं छपरा से कांस राकेश कुमार, सतेंद्र मण्डल, कांस सतीश मल्लाह आदि शामिल रहे.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़