CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेल पुलिस ने 38 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 धर्मपुर गांव निवासघ सुमित रंजन बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ को लेकर धंधेबाज बगल के सटे जनपदों से शराब तस्करी कर बिहार में लाकर अवैध रूप से बेच रहे हैं. जिसे देखते हुए छपरा जंक्शन एवं छपरा जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इसी अभियान के क्रम में गाड़ी संख्या 04652 क्लोन एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 02 पर आगमन पर पूर्वी फुट ओवरब्रिज के पास से 01 शराब तस्कर को कुल 38 अदद शराब बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 16340/- रुपये आंकी गई है. छापेमारी टीम में निरीक्षक/रेसुब पोस्ट/छपरा मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक इश्तियाक अहमद खान, हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह, कान्स विजय प्रताप सिंह सभी रेसुब/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा, सउनि मनोज कुमार/रारेपु/छपरा आदि शामिल रहे.