CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर अलग-अलग ट्रेनों से 76 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के दौरान चेकिंग के क्रम में छपरा रेलवे स्टेशन के PF No.03 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12562 के कोच संख्या B4 के सीट न 68 के ट्रॉली बैग से 66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ मधुबनी जिला के राजनगर थाना अंतर्गत पटवारा गांव निवासी रणधीर कुमार सिंह का 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमारगिरफ्तार किया गया.
वहीं छपरा रेलवे स्टेशन के PF No.01 पर खड़ी गाड़ी संख्या 14650 के साधारण बोगी से समस्तीपुर जिला निवासी प्रमोद सहनी के 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के पास से एक काला ब्लू रंग के लैगजे बैग से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर उसकी भी गिरफ्तारी की गई है. इस संबंध में रेल थाना छपरा 30(ए) बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधि0-2018के तहत गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है.