छपरा जंक्शन रेल थाना पुलिस ने मद्य निषेध मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ; तीसरे के घर की हुई कुर्की जब्ती

Chhapra Desk – छपरा जंक्शन रेल थाना पुलिस ने रेल थाना छपरा कांड संख्या 41/ 20 भादवि की धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के दो प्राथमिकी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती भी की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा बाजार समिति वार्ड नंबर-3 निवासी अरुण महतो का 20 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार एवं गड़खा थाना अंतर्गत मीठेपुर वार्ड संख्या-7 निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं.

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उनके द्वारा सशस्त्र बलों के सहयोग से छापेमारी के क्रम में दोनो को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य प्राथमिकी अभियुक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति साढा निवासी स्वर्गीय कामेश्वर महतो का 25 वर्षीय पुत्र अर्जुन महतो के घर की कुर्की जब्ती किया गया है. वहीं गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस कांड के अनुसंधान कर्ता सअनि संजय कुमार महाराज है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़