छपरा जंक्शन से यात्रा प्रारंभ करनी है तो इस खबर को जरूर देखें कि कौन सी ट्रेने 06 से 28 अक्टूबर तक रहेगी निरस्त और शार्ट टर्मिनेट

छपरा जंक्शन से यात्रा प्रारंभ करनी है तो इस खबर को जरूर देखें कि कौन सी ट्रेने 06 से 28 अक्टूबर तक रहेगी निरस्त और शार्ट टर्मिनेट

CHHAPRA DESK – अगर आप छपरा जंक्शन से यात्रा शुरू करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए अति आवश्यक है. क्योंकि, पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 06 से 28 अक्टूबर तक ब्लाक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण किया जाना है.

निरस्तीकरण

– 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 06 से 28 अक्टूबर,2023 तक निरस्त रहेगी.

शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 अक्टूबर,2023 को सिवान से चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी छपरा-सिवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी.
– 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 एवं 29 अक्टूबर, 2023 को सिवान से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी छपरा-सिवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी.


– छपरा से 13, 20 एवं 27 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जलना अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.
– जलना से 11, 18 एवं 25 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 07651 जलना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

रि-शिड्यूलिंग

– 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
– 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

नियंत्रण

– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– 14007, 14015, 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़