छपरा जंक्शन से यात्री का मोबाइल ले कर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा

Chhapra Desk-  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर गस्त व आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान आरपीएफ ने प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्री का मोबाइल ले कर भाग रहे एक चोर को दबोच लिया. जिसके बाद उसे जीआरपी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. गिरफ्तार मोबाइल चोर सिवान जिला के दक्षिण टोला फल मंडी निवासी सूरज कुमार बताया गया है. इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि PF- 01 के यूटिएस हॉल के अंदर से एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई पड़ा जिसे रोकने पर दो व्यक्ति वहां उपस्थित हुए एवं बताया कि यह व्यक्ति मेरा मोबाइल जो चार्जिंग पॉइंट में लगा था, लेकर भागा है.

जिसके बाद तत्काल चेक करने पर उसके जींस पैंट के दाहिने जेब से एक विवो मोबाइल बरामद हुआ. जिसे देखने पर उक्त यात्रियों द्वारा बताया गया कि यही उसका मोबाइल है, जिसे यह लेकर भाग रहा था. तत्काल उक्त अपराधी को साथ पीड़ित यात्री को GRP/ छपरा के पास ले जाया गया. जहां उक्त यात्री के द्वारा दिए गए FIR के आधार पर उस चोर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 66/22 अंडर सेक्शन 379/511 IPC S/V-सूरज कुमार दिनांक 04/04/2022 पंजीकृत किया गया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़