छपरा जिला परिषद के अभियंता के तीन ठिकानों पर विजिलेंस ने की छापेमारी ; कार्यालय एवं आवास के चप्पे-चप्पे के दिन भर ली गई तलाशी

Chhapra Desk – छपरा जिला परिषद के अभियंता के खिलाफ निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक साथ उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी प्रारंभ किया. यह छापेमारी उनके कार्यालय स्थित आवास के साथ जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित आवास एवं पटना के पाटलिपुत्रा स्थित आवास पर एक साथ की गई, जो कि सुबह 10:00 बजे से लेकर देर शाम तक जारी रही.

इस दौरान निगरानी विभाग के डीएसपी मउआर एवं विकास श्रीवास्तव ने बताया कि जिला परिषद के अभियंता शंभूनाथ सिंह के खिलाफ निगरानी विभाग में आय से अधिक संपत्ति मामले का मामला दर्ज है. जिसकी जांच के क्रम में उनके छपरा स्थित कार्यालय एवं आवास के साथ उनके गड़खा थाना अंतर्गत मोतीराजपचर स्थित घर तथा पटना के पाटलिपुत्र पाटलिपुत्र स्थित घर पर एक साथ छापेमारी की गई है.

हालांकि छपरा स्थित कार्यालय सह आवास से विभिन्न बैंकों के 14 पासबुक एवं जमीन के दो डीड बरामद किए गए हैं. जिसका आकलन किया जा रहा है. वही अन्य दो आवास पर छापेमारी के विषय में उन्होंने बताया कि फिलहाल वहां छापेमारी चल रही है. विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक उनके आवास पर छापेमारी जारी था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़