CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में नदी एवं चंवर में डूबने से एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जहां दो शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जबकि एक शव की तलाश जारी है. जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के गोहां गांव स्थित चंवर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा स्थानीय निवासी स्वर्गीय ललन साह का 12 वर्षीय पुत्र कल्लू कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह शाम को खेलने के दौरान चंवर में गया था. जहां तालाब के मेड़ से पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गया. परिजनों ने खोजबीन की तथा उसे गहरे पानी से निकाला गया तथा पीएचसी इसुआपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माता रिंकू देवी, बाबा चंद्रिका साह, भाई सोनू तथा बहन अंजली का रो रो के हाल बेहाल है. कल्लू गांव के ही स्कूल में तीसरे वर्ग में पढ़ता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
वहीं दूसरी घटना में अवतार नगर थाना क्षेत्र के नारतीर के समीप बहुरिया नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नदी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने शव की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुआरा गांव निवासी 65 वर्षीय मोहन राय के रूप में किया।बताया जाता है कि व्यक्ति काफी गरीब है. मृतक के आश्रित हीरा कुमार के बयान पर पानी में डूबने से मौत की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ग्रामीणों ने बताया कि नदी के पास वह चंवर में मवेशी चराने गए थे, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गये और पानी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं गड़खा अंचलाधिकारी जावेद आलम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार के नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि चार लाख रुपए मृतक के आश्रित को शीघ्र ही प्रदान करवा दिया जाएगा.
वहीं तीसरी घटना में जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सरयू नदी स्थित सेमरिया घाट पर शाम में स्नान करने गए किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरिया वार्ड संख्या-03 निवासी बिनोद चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही तट पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं हो सका है. एसडीआरएफ टीम द्वारा शुक्रवार की देर शाम तक शव की तलाश किया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित कुमार सरयू नदी में स्नान करने गया था. जहां स्नान के क्रम में ही नदी में डूब गया.
उसको पानी में डूबते देख आसपास के लोगों ने बचाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन नदी की तेज धारा के कारण काफी प्रयास के बाद भी लोग उसको बचा नहीं सके. वहीं रोहित कुमार के डुबने की खबर मिलते ही घर- परिवार में कोहराम मच गया। रोते-चिल्लाते परिजन सरयू नदी घाट पर पहुंचे. जहां मृत युवक का चप्पल पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस एवं सीओ द्वारा शव की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं हो सका है.