Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो किशोर की मौत मौके पर हो गई. पहली घटना छपरा-पटना मुख्य पथ पर डोरीगंज थानांतर्गत डुमरी गांव के सामने एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी नेहाला टोला गांव निवासी लालबाबु राय का 15 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह सिंगही चौक से अपने घर पैदल जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारकर फरार हो गया.
ठोकर लगने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों एवं स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी घटना शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-पटना मुख्य पथ पर तीनमहुआ गांव के समीप अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने एक किशोर को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के दरियावगंज गांव निवासी स्व शंकर साह का 12 वर्षीय पुत्र छोटु साह बताया गया है. वह अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ा था. तभी बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तीनमहुआ के पास मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास की, लेकिन करीब 2 घंटे बाद समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया जा सका. तब तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. लेकिन दोनों ही घटनाओं में शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर छपरा सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.