Chhapra Desk- छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई है. जिले के गड़खा-चिरांद मुख्य मार्ग पर जिल्काबाद पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के पूर्वी खदहा निवासी रुचा मांझी के पुत्र 60 पुत्र रामअयोध्या मांझी उर्फ जोधा मांझी के रूप में हुई है. उसकी शादी नहीं हुई थी. वह भूजा बेचकर गुजर बसर करता था. इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. वहीं दूसरी घटना दरियापुर थाना अंतर्गत टरवा मगरपाल गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मगरपाल गांव निवासी भुआली ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र संतोष ठाकुर बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह छठ पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था. इसी बीच गांव स्थित सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रोना पीटना शुरू कर दिया.
जिसके बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं तीसरी घटना में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई है. मृत महिला तरैया थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी हरिशंकर मिश्रा की 30 वर्षीय पत्नी विंध्यवासिनी देवी बताई गई है. बताया जाता है कि उसे घर के समीप ही किसी विषैले सर्प ने डस लिया. जब तक उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया.