छपरा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला और एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक महिला एवं एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई. जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत मौके पर हो गई. मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी मंसूर आलम की 38 वर्षीय पत्नी शमीम खातून बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह संध्या में बाजार करके वापस घर लौट रही थी.

उसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और रोना-पीटना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

वहीं दूसरी घटना में जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर गांव में बथान से घर जा रही 5 वर्षीय बच्ची को गिट्टी लदे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौत मौके पर हो गई. मृत बच्ची दरियापुर प्रखंड के अवतारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर गांव निवासी संजय राय की 5 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी बतायी गई है. मिली जानकारी के अनुसार मानपुर गड़खा पथ पर वह अपने घर के बथान से सड़क पार कर घर जा रही थी। उसी बीच गड़खा की ओर से गिट्टी लदी ट्रक मटिहान की तरफ तेज गति से जा रही थी। जिसके द्वारा रौंदने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बच्ची तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी.

वहीं तीसरी घटना में जिले के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर रायपुरा बाईपास के समीप बोलेरो ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार की मौत उपचार के दौरान गड़खा पीएचसी में बुधवार की सुबह हो गई. जिसके बाद मृत युवक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के मारड़ दिघरा गांव निवासी जुनारवी राय के 30 वर्षीय पुत्र राजू राय के रूप में की गई. वहीं सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. जबकि गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

वहीं चौथी घटना में देर रात्रि 1:30 पर मढौरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मौत मढौरा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हुई है. मृत युवक खैरा थाना क्षेत्र के गांग सरगट्टी गांव निवासी रामसुख राय का 35 वर्षीय पुत्र अग्नि देव राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती देर रात्रि वह युवक बाइक से जा रहा था तभी किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे राहगीरों के द्वारा मढौरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.

जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई है. इस सूचना के बाद जहां घरवालों में कोहराम मच गया वहीं मढ़ौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान दोनों शवों का पोस्टमार्टम संबंधित थाना द्वारा कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

 

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़