CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में 2 महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर हुई, जहां अज्ञात बाइक के धक्के से एक महिला की मौत मौके पर हो गई. मृत महिला तरैया थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी लगन राय की 75 वर्षीय पत्नी किस्मती देवी बताई गई है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरीके थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां उक्त घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह सुबह में शौच करने के लिए घर से बाहर गई थी. काफी देर तक नहीं लौटने के बाद खोजबीन के क्रम में वह सड़क किनारे मृत पाई गई.
वहीं घटनास्थल पर बाइक का वाइजर टूटा पड़ा था तथा एक जूता भी छूटा हुआ था. जबकि दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के समीप आप लाइन पर एक महिला को मृत पाया गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. हालांकि समाचार प्रेषण तक उस महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मृत महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. जिसका शव छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं तीसरी घटना में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थिति आर के पूर्वी छोर से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया जिसे रेल पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है.
समाचार प्रेषण तक वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि वह छपरा जंक्शन पर भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था. रेलवे के अनुसार बीमारी के कारण मौत होना बताया जा रहा है.