Chhapra Desk- छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए हादसों में एक बच्चा समेत चार लोगों की मौत हो गई. जिले के दिघवारा मटिहान पथ पर दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पुलिया के समीप शनिवार की शाम बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक वृद्ध को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उक्त ट्रक में आग लगा दी, जिसमें ट्रक जलकर राख हो गया. मृतक की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मुस्लिम मियां(55 वर्ष) के रूप पर हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अपनी मांगों को लेकर दिघवारा मटिहान पथ को जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी थी. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
वहीं मांझी थाना अंतर्गत महम्मदपुर-झुखुरिया माई रोड में महम्मदपुर मठिया के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से सह चालक की मौत मौके पर हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल है. मृत युवक सिवान जिले के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ा गांव निवासी स्वर्गीय मुन्ना बांसफोड़ का 18 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार बताया गया है. दोनो ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. उसी बीच महम्मदपुर-झुखुरिया माई रोड में महम्मदपुर मठिया के समीप किसी दो पहिया वाहन को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ट्रैक्टर में जमकर सह चालक की मौत मौके पर हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान है बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय रामदेव यादव के 48 वर्षीय पुत्र वैद्यनाथ यादव के रूप में की गई. इस सूचना के बाद रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं जिले के तरैया थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत उपचार के क्रम में हो गई. मृत बच्चा तरैया थाना क्षेत्र के मदारी गांव निवासी रामधनी मांझी का 10 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार था. बताया जाता है कि वह घर के समीप खेल रहा था. तभी किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.