CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित डीईओ कार्यालय परिसर उस समय रण क्षेत्र बन गया. जब शिक्षकों के दो गुटों में बवाल के बाद मारपीट शुरू हो गई और शिक्षक नेता की पिटाई कर दी गई. पिटाई भी ऐसे कि शिक्षक नेता का सिर फट गया और खून बहने लगा. जिसके बाद डीईओ कार्यालय परिसर में भगदड़ मच गई. इस दौरान शिक्षक नेता दरियापुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी शंभू नाथ शर्मा के पुत्र दिलीप कुमार जख्मी हो गए.
जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया. बताते चलें कि दिलीप कुमार बारो परसौना हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. आज संध्या वह अन्य शिक्षक नेताओं के साथ डीईओ कार्यालय परिसर पहुंचे थे, जहां शिक्षकों के दूसरे ग्रुप से उनका विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. जिससे थोड़ी देर के लिए डीईओ कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
वही दूसरे पक्ष के शिक्षकों के द्वारा मारपीट कर दिलीप कुमार का सिर फोड़ दिया गया. इस दौरान जख्मी शिक्षक ने बताया कि कोपा सम्हौता विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा असामाजिक तत्वों को बुलाकर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. वह किसी तरह बच तो गए लेकिन मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी थी.