CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा थावे रेलखंड के मांझागढ़ रेलवे स्टेशन से पूरब वृटिटोला एवं इमिलिया गांव के बीच रेलखंड पर थावे छपरा सवारी गाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जी आर पी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर कोइनी गांव के ईश महमद ठाकुर का पुत्र चांद बाबू उफ़ टुनटुन 40 वर्षीय शुक्रवार को मांझागढ़ रेलवे स्टेशन पर थावे से छपरा जा रही सवारी गाड़ी को पकड़ कर पूरब दिशा की ओर जा रहे थे.
इसी बीच मांझागढ़ रेलवे स्टेशन से पूरब वृटिटोला एवं इमिलिया गांव के बीच ट्रेन से गिरने से कटकर युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझागढ़ थाना पुलिस एवं जी आर पी पुलिस थावे घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने के बाद जी आर पी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा घटना की जांच में जुट गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के स्वजनों में कोहराम मच गया. स्वजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है.