छपरा नगर निगम का अब तक का सबसे बड़ा बजट ; 185 करोड़ के बजट का प्रारूप वार्ड पार्षदों के बीच किया गया पेश

Chhapra Desk – छपरा नगर निगम के सभागार मेें गुरूवार को नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की बजट का प्रारूप पार्षदों के बीच पेश किया गया. मेयर सुनीता देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें वार्ड पार्षदों को बताया कि नगर निगम का वर्ष 2022 – 23 का बजट एक सौ 85 करोड 96 लाख रूपये का है, जो वेतन समेत विभिन्न विकास मद में खर्च किया जाएगा। इसमें होल्टिंग टैक्स, विज्ञापन, जुर्माना से आए भी होगा. वार्ड पार्षदों को बजट के प्रारूप की कापी दी गई ताकि व अवलोकन कर अपनी राय दे सके. इसके बाद अगली बोर्ड की बैठक में चर्चा के बाद इस पर अंतिम मोहर लगेगा.
बजट में आय टैक्स, जुर्माना समेत अन्य मद से आय दिखाया गया है, जबकि सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन सुढृढ़ करने के लिए कचरे से खाद बनाने, हर घर में शौचालय के लिए, स्लम बस्ती के लिए गरीबों व बेघरों के आवास के लिए, पार्क बनाने, जलजमाव खत्म करने आदि पर खर्च किया जाएगा.

ई-गवर्नेंस पर भी खर्च होगी राशि

इस बार के बजट में ई-गवर्नेंस पर भी फोकस किया गया है, ताकि ई-आफिस व्यवस्था को लागू की जा सके. नगर निगम क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक नगरीय सुविधाएं त्वरित गति से मिले, इस पर भी राशि खर्च की जाएगी. वार्ड पार्षदों के मानदेय देने में 50 लाख रूपये होगा खर्च किया जाएगा.

स्ट्रीट लाइट 12 करोड में लगेगा

नगर निगम की बजट में शहरी क्षेत्र एवं वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने में 12 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. जबकि पार्किग बनाने में बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। शहर के यातायात व्यवस्था,सिटी बस सेवा पर राशि खर्च नहीं की जाएगी. सड़क पुल निर्माण में 14 करोड 40 लाख, सीवरेज एवं ड्रेनेज में 14 करोड 40 लाख, जल मार्ग में 14 करोड 20 लाख, वाहन खरीद में एक करोड, संयत्र व मशीन खरीद में एक करोड़ इसके अलवा अन्य नागरिक सुविधाओं के लिए 20 लाख रूपये, एवं कचरा निकासी में छह करोड 60 लाख रूपये खर्च किया जाएगा.


संक्रामक रोगों से रोकथाम में खर्च होगा एक करोड़

नगर निगम ने इस बार बजट में कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए संक्रामक रोगों के नियंत्रण व बचाव के लिए बजट में एक करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है. वित्तीय वर्ष 2021 – 22 के बजट में 80 लाख रूपए खर्च बजट में प्रावधान किया गया था.

सड़क व नाला निर्माण में खर्च होगा 15 करोड़

शहर की सड़कें, नाली-गली निर्माण में बजट में 15 करोड़ रूपये खर्च किया जाएगा. सबके लिए आवास, समेत कई जनोपयोगी कार्यो पर इस बजट के प्रारूप में खर्च दिखाये गये हैं. हालांकि होल्डिंग टैक्स , जल कर, शौच कर स्वच्छता कर, शिक्षा कर, वाहन कर, पशु कर, विद्युत कर, विज्ञापन कर, तीर्थयात्रा कर, फायर कर, स्ट्रीट कर, रंगमंच कर, मनोरंजन कर, सीवरेज कर, टावर टैक्स, चुंगी व टोल, उपकर, अन्य टैक्स व टैक्स छूट और रिफंड से राजस्व का प्रावधान रखा गया है.

बैठक में नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय,कृष्ण कुमार शर्मा,
मुन्ना अंसारी,विकास कुमार सैनी, संजय प्रसाद, लालदेव यादव, संजीव रंजन भोदा, किरण देवी,तारिक अली, गायत्री देवी, विजय कुमार, रामाकांत सिंह डब्बलू, उदय प्रताप, राजू श्रीवास्तव, अमृतांजलि सोनी, पुष्पा देवी चौहान, रेखा देवी चौहान, निर्मला देवी,अनिल कुमार बैठा, गीता देवी, प्राणचंद्रवंशी, उरप्रमिला देवी, सरिता देवी,सहायक लेखा पाल उपेंद्र कुमार यादव, लेखा चार्टर्ड राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़