CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम चुनाव का परिणाम जनता की पसंद के अनुरूप ही रहा. जनता ने नये चेहरे के ऊपर भरोसा जताया है. जैसा की Hulchal News24 के द्वारा पूर्व में प्रेडिक्ट किया था. छपरा नगर निगम के मेयर पद पर राखी गुप्ता ने जीत हासिल की है. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर रागिनी देवी ने अपनी जीत दर्ज की है.
राखी गुप्ता को जहां 16707 मत प्राप्त हुए और दूसरे नंबर पर रफी इकबाल रहे. वही रागिनी देवी ने कुल 11892 वोट हासिल किया और दूसरे नंबर अब्दुल कयूम अंसारी रहे. जिन्हें 11207 वोट हासिल हुए हैं.