CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम की खस्ता हालत एवं अन्य समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा नगर निगम सभागार में पत्रकारों के साथ विशेष वार्ता की गई. उस दौरान नगर आयुक्त के द्वारा सभी पत्रकारों से नगर निगम की विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर जानकारी के साथ उसके समाधान को लेकर सुझाव भी मांगा गया.
जिसके उपरांत उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम वासियों की जलजमाव कचरा एवं अतिक्रमण सहित सभी समस्याओं का निराकरण उनके द्वारा कराया जाएगा. मौके पर नगर निगम के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे. पत्रकारों से वार्ता के बाद नगर आयुक्त ने शहर के गणमान्य लोगों एवं बुद्धिजीवियों के साथ भी बैठक किया. बैठक के दौरान शहर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर विशेष चर्चा की गई. वहीं नगर आयुक्त ने सकारात्मक पहल करते हुए समाधान का सभी को आश्वासन दिया.
जिसको लेकर सभी लोगों के द्वारा नगर आयुक्त को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि उनके द्वारा नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर ऐसी अनूठी पहल की गई है. हालांकि पत्रकारों एवं शहर के बुद्धिजीवियों से की गई वार्ता में शहर की गंदगी, जलजमाव, नाला जाम एवं अतिक्रमण की समस्याएं मुद्दा बनी. जिस पर घंटों विचार विमर्श किया गया.