छपरा नगर निगम छपरा के विस्तार को लेकर लंबे समय से चल रहे अटकलों पर लगा विराम ; क्या होगा परिसीमन

Chhapra Desk – छपरा नगर निगम छपरा के विस्तार को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने पुराने परिसीमन पर ही चुनाव कराने का निर्णय लिया है. इस बाबत नगर विकास एवं आवास विभाग, नगरपालिका प्रशासन निदेशालय ने अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक नगर निगम छपरा का तत्काल क्षेत्र विस्तार नहीं करने का निर्णय लिया गया है. इसका मतलब हुआ कि पुराने परिसीमन पर ही नगर निगम का चुनाव संपन्न होगा. इस बाबत परियोजना पदाधिकारी व उपनिदेशक, नगरपालिका प्रशासन निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के तहत राज्य के कतिपय नगर पालिकाओं के गठन, उत्क्रमण एवं क्षेत्र विस्तार हेतु प्रारूप प्रकाशन निमित्त अधिसूचना निर्गत की गई थी. प्रारूप प्रकाशन के उपरांत आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत अंतिम अधिसूचना निर्गत किए जाने का मामला विचाराधीन था. इस संदर्भ में अंतिम अधिसूचना निर्गत की गई है. जिसके मुताबिक तत्काल क्षेत्र विस्तारित नहीं करने का निर्णय लिया गया है. परियोजना पदाधिकारी, नगर पालिका प्रशासन निदेशालय ने राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार को यह पत्र प्रेषित किया है.

Loading

Uncategorized