CHHAPRA DESK – छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव के समीप निर्माणाधीन पुलिया के पास डोरीगंज की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कार में सवार चालक समेत दो युवक घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो युवक नशे मे धुत्त थे जो डोरीगंज की तरफ से तेज रफ्तार से कार ड्राइव कर आ रहे थे. तभी शेरपुर गेट के समीप निर्माणाधीन डायवर्सन के पास पहुचते ही कार अचानक मिट्टी के टीले से टकरा करीब चार फीट ऊपर हवा मे उछल गई व 20 फीट लम्बे डायवर्सन के पार तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
जिसके बाद आस पास के लोग दौड़ पड़े व कार के अन्दर फंसे दोनो युवको को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गनीमत रही कि गाड़ी मे स्ट्रांग एयर बैग था, जिसके कारण दोनो को हल्की चोटे आई. जिसमे एक का सिर फट गया था दोनो सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए. दोनो शराब के नशे मे धुत्त थे.
पूछने पर अपना ठीक ठाक नाम पता भी नही बता रहे थे. कभी डोरीगंज तो कभी छपरा बता रहे थे. गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी वे उसी कार से निकलने की जिद्द पर अड़े थे लेकिन घंटो स्टार्ट करने की जोर आजमाइश करते रहे पर कार स्टार्ट नहीं हुई. आखिरकार थक हार कर दोनो एक मोटरसाइकिल सवार को रूकवाकर छपरा की ओर निकल गए. लोगो ने बताया कि गाड़ी के शीशे पर पुलिस भी लिखा हुआ है.
वही स्थानीय लोगो के मुताबिक पिछले दो महीने से इस डायवर्सन पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा है लेकिन वहां कोई निर्माण कार्य का बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. लोगो का कहना था कम्पनी के द्वारा निर्माण स्थल के चारो ओर घेराबंदी और खतरा सूचक कोई संकेत चिन्ह भी नही लगाया गया है. जिसे दूर से देख अनजान चालक अपने वाहन की गति नियंत्रित कर सके.