Chhapra Desk – छपरा में भू माफियाओं का भी दहशत कम नहीं है. गोलीबारी कर जमीन कब्जाने के मामले के बाद अब भू माफियाओं ने जमीन कब्जाने के नए हथकंडे का खुलासा हुआ है. जिसमें उनका रिस्क कम है और डर के मारे उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज कराने की जहमत भी नहीं उठा रहा है. लेकिन, ऐसा दुस्साहस जिले की एक महिला ने किया है. जिसके बाद अब भू माफियाओं और दलालों में खलबली मच गई है. मामला शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत रामनगर गांव का है. इस मामले में गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह की पत्नी निक्की कुमारी के द्वारा मुफ्फसिल थाने में एक भूमाफिया एवं फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाली महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिसमें उनके द्वारा ₹9.76 लाख धोखाधड़ी किए जाने की बात बताई गई है. दर्ज प्राथमिकी में छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत भिट्ठी सहाबुद्दीन गांव निवासी भू-माफिया प्रभुनाथ सिंह के पुत्र विनोद सिंह एवं सोनपुर थाना क्षेत्र के खड़िका गांव निवासी स्वर्गीय प्रेम शंकर महाराज की पत्नी कमला देवी एवं उनके पुत्र राजीव कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता के द्वारा बताया गया है कि उसके द्वारा विनोद सिंह के माध्यम से कमला देवी से एक कट्ठा 5 धूर की जमीन ₹976000 में खरीदी गई जिसमें 665000 का भुगतान विनोद सिंह के खाते में बैंक के माध्यम से जमा कराया गया. जबकि शेष रकम को उनके द्वारा कमला देवी को नकद दिया गया था. जमीन लिखवाने के बाद जब वह अपनी जमीन पर काम कराने के लिए पहुंचे तो पता चला कि वहां दूसरा कोई कब्जा जमाए हुए है. जब उनके द्वारा इस मामले में छानबीन की गई गई तो पाया गया कि कमला देवी के अन्य आठ भाई-बहन है जिनके द्वारा अलग-अलग तरीके से इस जमीन को बेचा गया है और वह भूमि विवादित है.
जिसके बाद पीड़िता ने भछ-माफिया विनोद सिंह व कमला सिंह से संपर्क किया गया तो उन लोगों ने उनके रुपए लौटाने की बजाए आनाकानी करनी शुरू कर दी गई. जिसके बाद जब पीड़िता ने अपने रुपये के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद डरी सहमी पीड़िता मुफ्फसिल थाना पहुंची और विनोद सिंह, कमला देवी एवं राजीव कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. वहीं इस मामले में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.