छपरा पुलिस क्लब में स्वास्थ्य कैंप लगाकर महिला-पुरुष पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का किया गया स्वास्थ्य जांच

छपरा पुलिस क्लब में स्वास्थ्य कैंप लगाकर महिला-पुरुष पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का किया गया स्वास्थ्य जांच

CHHAPRA DESK – सारण एसपी संतोष कुमार के द्वारा पुलिस केन्द्र में पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के हित तथा उनकी कार्यक्षमता वर्धन को ध्यान में रखते हुए निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का उद्घाटन किया गया. हेल्थ चेकअप शिविर में उपस्थित चिकित्सको के द्वारा 155 पुरूष पदाधिकारियों/कर्मियों एवं 91 महिला पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों का ब्लडशुगर, ब्लडप्रेशर, हिमोग्लोबिन, टाईफाईड, मलेरिया, एड्स, हेपेटाईटिस बी/सी एव नेत्र सन्बन्धित रोगो की जांच की गयी तथा उन्हे अपने दैनिक जीवन में कार्यो के साथ-साथ स्वास्थ्य संतुलन एवं विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु सलाह दिया गया.

उस दौरान विशेष रूप से महिला एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, प्रसूति रोग-उपचार/बचाव एवं नवजात शिशु के देखभाल से संबंधित सलाह दिया गया. मौके पर डॉ विनोद कुमार, डॉ असगर आलम, डॉक्टर सुरैया तरन्नुम, डॉक्टर नताशा, डॉ प्रभात कुमार, डॉक्टर संध्या, डॉक्टर अजय राय आदि के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया.

Loading

Crime Social