CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया (यूपी) बॉर्डर एरिया सोनबरसा गांव में बीती रात्रि हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को आननफानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी नन्हक पासवान का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया गया है.
गोली उसके सीने में लगी है और आर पर हो चुकी है. पटना रेफर किए जाने के बाद उसे पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. हालांकि समाचार परिसर तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी सूत्रों के अनुसार बैरिया थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव में बीती देर रात्रि गोलीबारी हुई थी.
विवाद का कारण आपसी रंजिश बताया गया है. जिसमें दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. उसी गोलीबारी में दीपक के सीने में गोली लगी. जिसके बाद वह बच-बचाकर भागा और छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.