CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया रेलखंड स्थित गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई जब ढाला के समीप एक सूखा पेड़ टूटकर रेलवे के विद्युत वायर पर गिर गया. जिसके बाद देखते ही देखते पेड़ में आग लग गई. ठीक उसी वक्त उस रेलवे लाइन से ट्रेन गुजरनी थी और ढाला भी बंद था. अचानक रेलवे लाइन के ऊपर विद्युत तार पर गिरे सूखे पेड़ में आग लगने के कारण वहां अफरातफरी मच गई. जिसके बाद छपरा से बनारस तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पश्चिमी ढाला पर रुकी रही. वही बलिया की तरफ से आने वाली एक ट्रेन भी आउटर के बाहर ही खड़ी रही. वहीं सूचना के बाद छपरा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक के द्वारा वहां कर्मियों को लगाया गया.
मौके पर रेल अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे. जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन दूसरे लाईन से चालू कराया गया. हालांकि उस दौरान करीब तीन घंटे तक गौतम स्थान स्टेशन का पश्चिमी फाटक बंद रहा. सामाचार प्रेषण तक रेलवे लाइन से सूखे पेड़ को हटाने का कार्य चल रहा है. हालांकि उस रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है. इस विषय पर पूछे जाने पर छपरा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर के समय सूखे पेड़ के रेलवे के तार पर टूटकर गिरने के कारण पेड़ में आग लगी थी.
हालांकि आग बुझाकर पेड़ को हटा दिया गया है. उस समय एहतियातन छपरा वाराणसी पैसेंजर को थोड़ी देर के लिए आउटर पर रोका गया था. फिलहाल उस रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है.