छपरा-बलिया रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

Chhapra Desk – छपरा-बलिया रेल खंड स्थित रिविलगंज रेलवे स्टेशन के 55c ढाला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के समीप छपरा बलिया रेल खंड पर 55c नंबर ढाला से 1 किलोमीटर पश्चिम बिजली खंभा 55/15 के पास ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक अज्ञात युवक की कटकर मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

मृत युवक नीले रंग का हाफ टीशर्ट और हल्का हरा कलर का चेकदार पैंट पहना हुआ है. युवक के चेहरे जवं मुंह पर गंभीर चोट होने के कारण उसकी पहचान करने में स्थानीय लोगों को काफी मुश्किल हो रही है. वहीं शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस आसपास के गांवो में प्रयास कर रही है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़