छपरा बालिका गृह में बिन ब्याही मां से जन्मे बच्चे की मौत मामले की जांच करने पहुंचे मानवाधिकार आयोग के एडीजे ;  बालिका गृह में चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य पहलुओं पर की गई जांच

Chhapra Desk – छपरा शहर स्थित बालिका गृह में बिन ब्याही मां से जन्मे गए बच्चे की मौत मामले की जांच के लिए मानवाधिकार आयोग के एडीजे अमित कुमार जैन छपरा पहुंचे, जहां उनके द्वारा बालिका गृह के निरीक्षण के उपरांत विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की गई. बताते चलें कि विगत वर्ष एक नाबालिग लड़की को बरामद किए जाने के बाद उसे बालिका गृह में रखा गया था. उस समय जांच उपरांत पाया गया था कि वह प्रेग्नेंट थी.

इस दौरान देखभाल के बाद इस वर्ष फरवरी महीने में उस बिन ब्याही मां के द्वारा बालिका गृह में एक नवजात को जन्म दिया गया था. जिसकी मौत पांचवे दिन हो गई. जिसके बाद नवजात के शव का छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया था. इस मामले में मानवाधिकार आयोग में एक मामला दर्ज हुआ था. उस मामले की जांच को लेकर एडीजे श्री जैन गुरुवार को छपरा पहुंचे, जहां उनके द्वारा उक्त बालिका गृह की जांच की गई. जांच उपरांत उन्होंने बताया कि 2020 में एक गर्भवती नाबालिग लड़की को बालिका गृह में रखा गया था.

जिसके द्वारा इस वर्ष फरवरी महीने में एक शिशु को जन्म दिया गया, जिसकी मौत पांचवे दिन हो गई थी. जिसको लेकर उनके द्वारा बालिका गृह में मौजूद चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सुविधाओं के विषय में विस्तृत जांच की गई. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में उनके द्वारा कई बिंदुओं को नोट डाउन किया गया है. इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़