Chhapra Desk – छपरा जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने आर के ज्वेलर्स दुकान में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान लूटने में विफल होने पर अपराधियों ने आभूषण दुकानदार एवं उसके सेल्समैन को गोली मार दी. जिससे सेल्समैन की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही जख्मी स्वर्ण व्यवसायी का उपचार पटना में चल रहा है. मृत सेल्समैन अनिल राय अमनौर थाना क्षेत्र के झखरी गांव का रहने वाला बताया गया है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी स्वर्ण व्यवसायी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पकहा बाजार निवासी राधा किशुन साह का 40 वर्षीय पुत्र ब्रजभूषण प्रसाद सोनी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के मढौरा थाना अंतर्गत बाजार पर अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकान पर फायरिंग कर लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान लूटपाट में विफल होने पर अपराधियों ने दुकानदार एवं उसके सेल्समैन को गोली मार दी. जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वही बाजार में भीडभाड़ बढते देख अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं.

बताया जाता है कि बुधवार को ब्रजभूषण प्रसाद सोनी तिजोरी खोलकर दुकान पर बैठे थे. इसी बीच उनकी दुकान पर चार-पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और दुकान में घुसते के साथ ही दुकान में फायरिंग करना शुरू कर दिया. वही काउंटर पर पिस्टल के बट से वार कर उसे तोड़ दिया गया. इस दौरान लूट का विरोध किए जाने के बाद अपराधियों ने दुकानदार बृजभूषण सोनी एवं उनके सेल्समैन अनिल राय दोनों को गोली मार दिया. जिससे वे दोनो जख्मी हो गये. ब्रजभूषण सोनी के दाहिने हाथ में गोली लगी है. वहीं अपराधियों ने अनिल राय के सिर में गोली मारी थी. जिसके कारण उसकी मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान सीतलपुर गांव पहुंचते-पहुंचते हो गई. इस सूचना की मिलते ही जहां घरवालों में कोहराम मचा है. वही मढौरा में दहशत फैल गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.
![]()
