CHHAPRA DESK – छपरा मंडल कारा में तीन कैदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. फिलहाल तीनों कैदियों को छपरा सदर अस्पताल में कोरेंटाइन किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें जेल भेजा गया, जहां जांच के दौरान उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया और सदर अस्पताल में उनकझ कोरेंटाइन किया जा रहा है.

बताते चलें कि छपरा में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसे में जहां सदर अस्पताल में कोविड जांच किया जा रहा है. वही बूस्टर डोज का टीकाकरण भी प्रारंभ किया गया है. जहां, कोविड का टीका लेने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं.

बता दें कि विगत तीन अप्रैल को भी छपरा शहर से एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी, जो कि छठ पूजा में घर आया था और फिलहाल पटना में ही कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जब जांच कराया गया तो उसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. फिलहाल वह छात्र पटना में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. वहीं पर उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

![]()

