Chhapra Desk – छपरा मंडल कारा का एक कैदी बुधवार को फरार हो गया. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विचाराधीन कैदी को मंडल कारा के तरफ से उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां वह अस्पताल के कैदी वार्ड से स्नान करने के बहाने पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा है. फरार कैदी छपरा जिले के गौरा ओपी अंतर्गत रामपुर खोर्रम गांव निवासी कन्हैया साह का पुत्र ओम प्रकाश साह बताया गया है. पुलिस ने उसे लूट के एक मामले में बीते अगस्त महीने में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह जेल में था. इस दौरान विगत 3 अप्रैल को उसके पेट में दर्द होने के बाद उसे मंडल कारा से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वह स्नान करने के बहाने अपनी हथकड़ी खुलवा कर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के समीप शौचालय सह स्नानागार में गया था. जहां वह खिड़की तोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. कुछ देर तक जब वह कैदी वापस नहीं लौटा तो पुलिसकर्मियों ने जब उसकी खोजबीन की तो पता चला कि वह शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो चुका है. इस सूचना के बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे हवलदार एवं तीन सिपाहियों के होश उड़ गए और आनन-फानन में यह सूचना जेल सुपरिटेंडेंट को दी गई. जिसके बाद पुलिस उस कैदी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में लगी है.
एक हवलदार एवं तीन सिपाहियों पर गिरेगी गाज
लूट मामले में गिरफ्तार ओम प्रकाश उपचार कराने के लिए मंडल कारा के द्वारा हवलदार राजेंद्र महतो एवं तीन सिपाही नगेंद्र, सकलदीप और मनोज को ड्यूटी पर लगाया गया था, जो कि सदर अस्पताल में कैदी के साथ रह रहे थे. छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में चौथे दिन व कैदी संध्या पहर पुलिस कर्मियों को बोला कि वह स्थान करने जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस कर्मियों के द्वारा उसकी हथकड़ी खोल दी गई और वह बाथरूम में स्नान करने के बहाने जाकर खिड़की का रॉड उखाड़ कर भाग निकला. इस घटना के बाद जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वही उक्त चारों पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई भी तय है.