Chhapra Desk – छपरा मंडल कारा में सजायाफ्ता एक कैदी की मंगलवार को मौत हो गई. मृत कैदी पुण्यदेव पाठक का पुत्र सुरेंद्र पाठक बताया गया है, जोकि मंडल कारा में अपनी सजा काट रहा था. बताया जाता है कि हत्या के एक मामले में उसको न्यायालय के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद वह छपरा मंडल कारा में अपनी सजा काट रहा था. बीते दिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार को उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है.
वही कैदी की मौत के बाद मंडल कारा प्रशासन के द्वारा इस बात की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर एक बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें एक मजिस्ट्रेट को बहाल किया गया. वही उस बोर्ड में मजिस्ट्रेट के अलावे छपरा सदर अस्पताल के तीन चिकित्सकों को भी शामिल किया गया. जिनकी देखरेख में बोर्ड के द्वारा मृत कैदी के शव का पोस्टमार्टम किया गया .