छपरा मंडल कारा में आजीवन कारावास की काट रहे सजायाफ्ता कैदी की सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत ; मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया पोस्टमार्टम

CHHAPRA DESK –  छपरा मंडल कारा के सजायाफ्ता कैदी की सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक कैदी तरैया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी शेख हदीस के 67 वर्षीय पुत्र सफदुल्लाह बताए गए हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि वह छपरा मंडल कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

जिसको लेकर बीते दिन उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर मजिस्ट्रेट बहाल किया गया. वहीं अस्पताल प्रशासन को मेडिकल बोर्ड का गठन का शव का पोस्टमार्टम कराए जाने का निर्देश दिया गया है.

जिसके आलोक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एस डी सिंह की देखरेख में 5 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का गठन कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताते चलें कि वर्ष 2017 में आजीवन कारावास की सजा के बाद सफदुल्लाह खान को गिरफ्तार कर छपरा मंडल कारा में निरूद्ध किया गया था. जहां वह आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. इस बीच बीमारी के कारण सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़