CHHAPRA DESK – सारण डीएम राजेश मीणा, एडीएम डॉ गगन, एसडीएम अरूण कुमार एवं एसपी संतोष कुमार के द्वारा छपरा मंडल कारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान छपरा मंडल के सभी वार्डो की गहन तलाशी ली गई. करीब ढाई घंटे तक गहन तलाशी के बाद मंडल कारा से एक मोबाइल, चार्जर एवं धारदार हथियार के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. वहीं छापेमारी के दौरान मंडल कारा के कैदियों में हड़कंप मचा रहा.
सारण डीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान मंडल कारा परिसर के साथ सभी वार्डों की सघन जांच की गई. तलाशी के दौरान एक मोबाइल, चार्जर एवं धारदार हथियार के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. छापेमारी टीम में डीएम एवं एसपी के साथ अन्य पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे.