CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-722 स्थित फुलवरिया मस्जिद के पास अनियंत्रित ब्रेजा कार ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही तीनो की मौत हो गई। घटना शनिवार को देर संध्या की है. मृतक मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी अवल मिया का पुत्र मंसूर आलम, इस्लाम मिया का पुत्र मुर्तुजा अली एवं तीसरा मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के अपहर गांव निवासी नौशाद अली का पुत्र मो अली बताया गया है. घटना के संबंध में मो अली का मामा फुलवरिया गांव निवासी मो रमजानी ने बतया की उनका भगिना उनसे मुलाकात कर लेबर को पहुचाने की बात कह कर बाइक से निकला था.
उसके साथ बाइक पर मंसूर एवं मुर्तुजा सवार थे। तभी तेज गति से आ रही ब्रेजा कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तीनों युवक दूर फेंका गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि दुर्घटना के बाद कार भी पलट गई. बताया जाता है कि ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए एवं उस पर सवार मो अली एवं मुर्तुजा झाड़ी में जा गिरे। जबकि मंसूर का सिर धर से अलग हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही मकेर सीओ चंद्रशेखर कुमार पहुंच घटना की जनकारी लिया तथा पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया. घटना के उपरांत आक्रोशित परिजनों ने मुख्य पथ को सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया. सड़क जाम तथा तिहरी मौत की खबर मिलते ही मकेर थाना अध्यक्ष समेत भेल्दी, अमनौर, परसा के पुलिस कर्मी पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्ट के लिए छपरा भेजा. मौत की खबर मिलते ही मृतक मंसूर अली की पत्नी सलमा खातून, मृतक मुर्तुजा मियां की पत्नी वसिरण खातून तथा मृतक मो अली की पत्नी सलमा खातून समेत पुत्र पुत्री समेत परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया.