छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्पेयर रैक में लगे पावर कार से डीजल चो’री करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्पेयर रैक में लगे पावर कार से डीजल चो’री करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मुकेश कुमार पंवार द्वारा गठित टास्क टीम एवं आरपीएफ पोस्ट की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे डीजल की चोरी करने वाले एक चोर की गिरफ्तारी कर चोरित रेलवे डीजल की बरामदगी भी की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह/रेसुबल पोस्ट ने बताया कि मुखबिरी सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पटेरही पर निगरानी व चेकिंग के दौरान लाइन नंबर 02 पर खड़ी गाड़ी संख्या

22531/22532 के स्पेयर रैक के दक्षिणी छोर पर लगे पावर कार संख्या 221601NE से रेलवे डीजल (HSD) की चोरी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त खैरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद पट्टी गांव निवासी राकेश कुमार साह बताया गया है. जिसके पास से 02 प्लास्टिक कंटेनर में भरे गए करीब 75 लीटर रेलवे डीजल (HSD), 01 खाली बड़ा ड्रम, 01 खाली कंटेनर, 01 तिपहिया रिक्शा, तेल निकालने में इस्तेमाल करीब तीन मीटर लंबा प्लास्टिक पाइप बरामद किया गया है.

उस दौरान उसके दो अन्य साथी स्कूटी से परिस्थितियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. जिन्हें वांटेड किया गया है. इस मामले में रेसुबल पोस्ट छपरा मुअ संख्या- 10/23 अंर्तगत धारा 03 रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम विरुद्ध राकेश कुमार साह आदि पर केस दर्ज किया गया है. वहीं उस घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

छापेमारी टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार/रेसुबल/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा, उप निरीक्षक विनोद कुमार/रेसुबल/छपरा, सउनि मिथलेश कुमार शुक्ल/सीआईबी/छपरा, सउनि रमेश केरकेट्टा/रेसुबल चौकी मशरक, हेड कान्स राजेश कुमार सिंह/रेसुबल/छपरा, हेड कान्स हेमंत कुमार/रेसुबल/छपरा, हेड कान्स मोलई प्रसाद/रेसुबल चौकी मशरक शामिल थे.

Loading

37
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़