Chhapra Desk – छपरा-मशरक-थावे रेल खण्ड पर टेढा हाल्ट के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. घटना देर शाम की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवक रेलवे लाइन को पार कर रहा था, तभी ट्रेन आ गई है और वह उसकी चपेट में आकर कट गया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.
मौके पर ही मौत हो जाने का समाचार मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के सनौली गांव के युवक छठु सिह का पुत्र18 वर्षीय राहुल कुमार बताया जाता है. जो टेढा हाल्ट के पास पटरी पार करते समय थावे से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन कट गया. मौके पर ही मौत हो गई.
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार अपने मामा के घर टेढा गया था. मृतक भोला सिंह का चचेरा भाई बताया जाता है. वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था. घटना की जानकारी सुनकर महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. घटना को सुनकर भाजपा अध्यक्ष, पूर्व मुखिया, मुखिया, पूर्व प्रखंड प्रमुख, बीडीसी सहित गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.