छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर ; इनई पंचायत की पूर्व उप मुखिया की मौत पर सड़क जाम

छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर ; इनई पंचायत की पूर्व उप मुखिया की मौत पर सड़क जाम

CHHAPRA DESK – छपरा-मांझी मुख्य मार्ग स्थित इनई गांव के समीप बुधवार की रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार इनई पंचायत की पूर्व उप मुखिया की मौत मौके पर हो गई. वहीं बाइक चला रहा उसका पुत्र घायल हुआ. दुर्घटना में मृत महिला रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह की 50 वर्षीय पत्नी सबिता देवी बतायी गई है.

मृतका सबिता देवी पूर्व में इनई पंचायत की उप मुखिया रह चुकी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सबिता देवी अपने पुत्र के साथ रिविलगंज बाजार से अपने घर इनई गांव जा रही थी कि घर से महज करीब दो-तीन सौ मीटर पहले इनई फ्लावर मील के सामने सड़क पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने चनकी बाइक में धक्का मार दिया.

ट्रक के धक्का लगने से मोटर साइकिल पर पीछे बैठी सबिता देवी लहू लुहान होकर सड़क पर गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गयी. वही अज्ञात ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी. मृत महिला का शव के पास लोगों की लगी भीड़ से सड़क पर यातायात बाधित हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़