छपरा : मांझी में युवक ने पुल से नदी में कूदकर किया खुदकुशी ; मछुआरों ने बचाया पर उपचार के दौरान हुई मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर लिया. हालांकि मछुआरों ने उसे पुल से कूदते हुए देख लिया और उसे बचाकर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना बीती देर शाम की बताई जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वही उसकी मृत्यु के बाद मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम मछुआरे नदी में मछली मार रहे थे. इसी बीच उन्होंने देखा कि मांझी पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद वे लोग उस युवक को बचाने के लिए नाव के साथ वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे नदी से निकालकर देखा तो उसकी सांसे चल रही थी. जिसके बाद उनके द्वारा उसे मांझी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान रात्रि में उसकी मौत हो गई. इस मामले में मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल शव की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़