छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत

छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK –  छपरा-मुज्जफरपुर एनएच 722 पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कमालपुर के समीप स्कार्पियो ने बाइक मे ठोकर मारी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गड़खा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप के रहने वाले यमुना सिंह के 47 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह के रूप में हुई है. उनका पैतृक गांव आंवढा बताया जाता है और गड़खा बाजार खोदाईबाग रोड मे बैट्री की दुकान चलाता थे.

राजकुमार दुकान के कार्य को लेकर बाइक से छपरा जा रहा थे. तभी कमालपुर गांव के समीप छपरा से गड़खा की ओर जा रही स्कार्पियो ने उसकी बाइक मे ठोकर मारी, जिससे वह बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढे मे जा गिरे और वही उनकी मौत हो गई. वही ठोकर मार आगे जाकर स्कार्पियो भी गड्ढे मे पलट गई और चालक फरार हो गया. इस घटना की सुचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घटना की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

जबकि दूसरी घटना में भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा मित्रसेन गांव में बाइक के धक्के से शादी समारोह में शामिल होने अपने मायके आई महिला की मौत हो गई. मृत महिला तरैया थाने के सरैया बसंत गांव के दीनानाथ ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी बताई गई है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुनैना देवी अपने गांव सरैया बसंत गांव से अपने मायके पैगा मित्रसेन गांव के अपने भाई रामाधार ठाकुर के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी.

रविवार को करीब 12 बजे दिन में महिला घर के पास सड़क क्रॉस कर रही थी. उसी दौरान ग्रामीण सड़क पर तेज गति से जा रहे बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.त्रठोकर लगने के बाद महिला का साड़ी बाइक में ही फंस गया. जिससे महिला काफी दूर तक घिसटते हुई आगे चली गई. घटना के बाद बाइक चालक मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने आवाज सुन सड़क पर देखा तो महिला बेहोश पड़ी हुई थी. जांच करने पर पता चला कि महिला की मौत मौके पर ही हो गई है.

घटना की सूचना भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार को मिली तब थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इस दौरान आक्रोशित परिजन सड़क पर घटना के खिलाफ हंगामा कर रहे थे. थानाध्यक्ष द्वारा समझा कर मामले को शांत कराया गया. सड़क दुर्घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली की पुत्र संजीव ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, पुत्री निशा कुमारी, संजू कुमारी, पुतुल कुमारी का रो रो कर हाल बेहाल हो गया. मायके के जिस घर में थोड़ी देर पहले शादी समारोह की खुशी थी वहां पूरा माहौल गमगीन हो गया.

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़