CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड परिसर में भाजपा के नेता उपेंद्र सिंह के अंगरक्षक मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में सूचक के भाई की गवाही हुई. एडीजे तृतीय सह सांसद व विधायक के मामले के लिए बने विशेष कोर्ट के न्यायाधीश नलीन कुमार पांडेय ने मशरक थाना कांड संख्या 224/11 के विचारण संख्या 78/15 में सुनवाई की. अपर लोक अभियोजक अखिलेश कुमार सिंह ने साक्षी अशोक कुमार सिंह जो सूचक उपेन्द्र कुमार सिंह के भाई हैं और जब्ती सूची के गवाह हैं, को गवाही के लिए न्यायालय में पेश किया. अपर लोक अभियोजक ने गवाह का मुख्य परीक्षण भी किया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता पुण्डरीक बिहारी सहाय ने गवाह का प्रतिपरीक्षण किया. गवाही के वक्त विधायक केदारनाथ सिंह कोर्ट में उपस्थित रहे. प्रतिपरीक्षण के बाद वे कोर्ट से चले गये. विदित हो कि 17.12. 2011 को मशरक में बीडीसी की बैठक में हुए विवाद में नेता उपेन्द्र सिंह के निजी अंगरक्षक यूपी के बलिया निवासी मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उपेन्द्र सिंह ने राजद विधायक श्री सिंह उनके भाई दीनानाथ सिंह व भतीजा सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य को अभियुक्त बनाया था.