छपरा में अंतरराष्ट्रीय जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़ ; नोट छापने की मशीन के साथ चार अपराधी गिरफ्तार ; ₹3.33 लाख के नकली नोट बरामद

Chhapra Desk – सारण पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. सारणी एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जाली नोट छापने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के चार सरगनाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने ₹3.33 हजार के नकली नोट भी बरामद किया गया है. इस दौरान नोट छापने की मशीन, जिसमें एक कलर प्रिंटर एवं अन्य सामग्री को भी पुलिस ने जब्त किया है.

एसपी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा नेपाल से भी जाली नोट मंगाया जाता था. जिसे वह लोग गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से मार्केट में चलाते थे. कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी श्री कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र में जाली नोट का कारोबार चल रहा है. सूचना के बाद उनके द्वारा इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद उक्त टीम के द्वारा खैरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हल्दी छपरा गांव निवासी स्वर्गीय रुस्तम अली के पुत्र शोएब रजा उर्फ हिकायत, स्वर्गीय अल्लादीन के पुत्र अनवर अली, मोहम्मद कलाम का पुत्र मोहम्मद गुड्डू एवं खैरा थाना क्षेत्र निवासी रामाधार सिंह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने नोट छापने की मशीन के साथ एक कलर प्रिंटर एवं ₹333000 के जाली नोट भी बरामद किए हैं.

इस दौरान पुलिस ने 2 एंड्राइड मोबाइल सेट भी बरामद किया है. जिसके आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. इस मामले में खैरा थाना में कांड संख्या 385/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि बेहतर अपराधियों के तार नेपाल के जाली नोट गिरोह से भी जुड़े हुए हैं. जिनकी पहचान की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़