छपरा में अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यवसायी की मौत

छपरा में अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यवसायी की मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत बाजार के समीप अनियंत्रित वाहन ने एक व्यवसायी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत व्यवसायी इसुआपुर निवासी भगवान साहा के 70 वर्षीय पुत्र वासुदेव साह बताए गए हैं. उसका शव थाना क्षेत्र स्थित एसएच 90 से बरामद किया गया. जिसके बाद छानबीन के दौरान उनके पॉकेट से आधार कार्ड बरामद किया गया.

जिसके बाद शव की पहचान हुई. तब चौकीदार द्वारा उनके परिजन को मौत की खबर दी गई. उनके मौत की सूचना शीध्र इसुआपुर बाजार में फैल गई. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा रहा.

वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़