CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसुआपुर गांव के समीप अनियंत्रित टेंपो पलटने से एक बच्चे की मौत मौके पर हो गई. मृत बच्चा इसुआपुर थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव निवासी साहेब हुसैन का 7 वर्षीय पुत्र साजिद आलम बताया गया है. बताया जाता है कि साजिद रविवार की रात टेंपो से अपने पड़ोसी की बरात में तरैया थाना क्षेत्र के टीकमपुर गांव में गया था.
जहां से वापस लौटने के क्रम में रात्रि के लगभग 11:30 बजे पचरौर नदी पुल के पास टेंपो पलट गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. वह पहली कक्षा का छात्र था. वही टेंपो में सवार उसके चाचा नूर आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
मृतक के पिता दुबई में मजदूरी का काम करते हैं. जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. माता नीमजन बेगम बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं 10 वर्षीय बड़ा भाई साहेब आलम छोटे भाई की मौत से सदमे में है.