छपरा में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की स्थिति गंभीर

Chhapra Desk – छपरा जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत मुख्य बाजार पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की स्थिति गंभीर हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवती को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल तीनों तरैया थाना क्षेत्र निवासी बताए गए हैं. जिसमें तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी 25 वर्षीय नंदनी कुमारी तथा झुलन राय की 15 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी एवं 12 वर्षीय इंदु कुमारी शामिल हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने घर के किसी सदस्य के साथ सिवान जिला अंतर्गत मेहंदार शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी बीच दाउदपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नंदनी कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. उसी क्रम में खाली ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने जहां सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, वहीं भाग रहे ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद जब्त ट्रक को थाना ले जाया गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़