CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक रेलकर्मी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। मृत रेलकर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार बताया गया है, जो कि मढौरा रेल फैक्ट्री मे सेफ्टी इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह सिवान जिले के बड़हरिया थाना अंतर्गत रोहरा कला गांव में अपने मामा के यहां रहते थे. रात्रि में सिवान से लौटने के बाद वह अपने घर मुफस्सिल थाना अंतर्गत शेरपुर पहुंचे थे. जहां से वह बाइक से ड्यूटी के लिए मढौरा बाइक जा रहे थे. उसी बीच मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। वही मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.